s
Slide background

Swami Vivekanand

Govt. Model School

Deogarh

Knowledge is Light!

Slide background

Swami Vivekanand Govt. Model School

Deogarh

Slide background
Slide background
Slide background
Slide background
Slide background

Principal's Message

"Learning and wisdom are superfluities, the surface glitter merely, but it is the heart that is the seat of all power"

–Swami Vivekananda.

As the life of a student is full of challenges, they need to face them at every turn and develop the appropriate skills to self-sustain. We aim to give the best education a new dimension by blending our strong Indian Traditions and Values with advanced tools of modern technology to prepare our student to excel in the journey with greater success.


Mr. KAILASH SINGH CHOUHAN

Stay Updated With Us

News & Events

  • Inspired Award


  • अनुनाद कार्यक्रम


  • Our Star


  • Maths Olympiad

    Second Position in Maths Olympiad (Junior Group) At SVGMS MAVLI, Pranit Khubchandani and Prajeet Singh Chouhan et Singh Chouhan


  • मॉडल स्कूल देवगड़ ने योगा ओलपियाड मे फहराया परचम


  • Class 11th Admission 2023-24

    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, ब्लाक देवगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम हेतु सत्र 2023–24 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य कैलाश सिंह चौहान ने बताया की रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 22 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। विद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी विषय अनिवार्य तथा जीव विज्ञान या गणित में से एक ऐच्छिक विषय के रूप में चयन करना होगा। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन व आईपी विषय में से एक विषय का चयन करना होगा। इसके लिए विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। दिनांक 26 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 30 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा। समय पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाने पर उन सीटों के विरुद्ध आरक्षित सूची में से नवीन सूची जारी की जाएगी। कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवश्यक आवेदन विद्यालय में श्री खेताराम जी सालवी MOBILE NUMBER 8764895852 से प्राप्त कर विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं। आवेदन पत्र 22 जून 2023 तक अंक तालिका की छाया प्रति के साथ प्रातः 9 बजे से 11 दोपहर बजे तक जमा करावे। 26 जून 2023 को नियमानुसार योग्य चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी। श्री मोहनलाल चावला उप प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रवेश समिति (कक्षा 11), श्री शंकर लाल रेगर प्राध्यापक गणित सह प्रभारी (कक्षा 11) होंगे। मॉडल विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश नीति के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद कक्षाओं में सीट रिक्त रहने पर ही शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।


  • सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित


  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद:मॉडल स्कूलों में प्रवेश की गाइडलाइन जारी

    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूलाें में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 से 8 में रिक्त सीटाें पर प्रवेश की गाइडलाइन जारी कर दी है।  गाइडलाइन के अनुसार 3 मार्च तक रिक्त सीटाें की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन 8 से 16 मार्च तक किए जा सकेंगे। चयनित आवेदकाें की सूची का निर्धारण 22 मार्च काे हाेगी और प्रवेश के लिए चयनित आवेदकाें की सूची 27 मार्च तक जारी की जाएगी।
    चयनित आवेदकाें से प्रवेश फार्म भरवाने की तिथि 31 मार्च रहेगी। कक्षा 6 से 8 का संचालन 1 अप्रैल से किया जाएगा।
    निर्देशाें में कहा है कि स्वामी विवेकानंद माॅडल स्कूलाें में पहले से ही 8वीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियाें काे नियमानुसार कक्षा 9 में प्रवेश देकर 1 अप्रैल से स्कूल की समस्त कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र प्रारंभ किया जाए।
     कक्षा 10 व 12 में सीबीएसई के नियमानुसार प्रवेश दिए जाएंगे। 
     कक्षा 9 व 11 की प्रवेश प्रक्रिया संबंधी दिशा निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे।


  • SVGMS Deogarh NCC - Best In Academic Award was awarded Mr. Deepak Kumar Upadhyay


  • मॉडल स्कूल देवगढ़ में प्राथमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण हुआ









Circular & Downloads

  • For Click scheme Guidline

    1.Guideline for Click Scheme 
     


  • Download 1.Registration Form Class - 6 to 8


  • Download 1.Registration Form Class - 9


  • कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पंजीयन सुचना 2023-2024 - 2


  • कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पंजीयन सुचना

    राजस्थान स्कूल शिक्षा
     परिषद के आदेशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ सीबीएसई विद्यालय के सत्र 2024 -25 में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 में रिक्त सीटों के विरुद्ध प्रवेश
     प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
     प्रवेश प्रभारी अमर सिंह चौधरी के अनुसार कक्षा 6 से 8 में  प्रवेश हेतु कैलेंडर निम्न अनुसार है :- प्रवेश हेतु आवेदन पत्र भरना  1 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक, चयनित आवेदकों की सूची का निर्धारण 14 मार्च 2024 तक, प्रवेश हेतु चयनित आवेदनों की सूची जारी करना 18 मार्च 2024 तक, चयनित आवेदकों  से प्रवेश फार्म भरवारा जाना 28 मार्च 2024 तक, कक्षा 6 से 8 का संचालन प्रारंभ किया जाना 1 अप्रैल 2024 से।
    कक्षा 9 के विद्यार्थियों हेतु प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया निम्न अनुसार रहेगी:- 
     प्रवेश हेतु आवेदन 1 मार्च 2024 से 11 मार्च 2024 तक, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 मार्च 2024 को, प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा- 22 मार्च 2024 को, चयनित आवेदकों के प्रवेश फार्म भरवाए जाएंगे-
    23 मार्च 2023 से 30 मार्च 2024 तक।
     नियमित कक्षाओं का विधिवत्त संचालन 1 अप्रैल 2024 से।
    नोट :- कक्षा 9 में प्रवेश हेतु, कक्षा 8  "प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र" परीक्षा का परिणाम आने के 07 दिवस के भीतर अंक तालिका जमा करना होगा। उसके पश्चात प्रवेश की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर नव प्रवेशी विद्यार्थियों हेतु अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।
     कक्षा 11 की प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित निर्देश पृथक से जारी किए जाएंगे।


  • कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पंजीयन

    अंग्रेजी माध्यम 
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, देवगढ  जिला- राजसमन्द
     
    कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पंजीयन
     
    कक्षा 6 से 8 तक के प्रवेश पंजीयन फॉर्म ऑफलाइन दिनांक 01.03.2024 प्रातः 10:00 बजे से 11.03.2024 रात्री 12:00 बजे तक  भरे जाएंगे।

    रिक्त सीटो का ब्यौरा
      Class 6th Class 7th Class 8th
    Vacant Sheets Boys Girls Boys Girls Boys Girls
    36 44 7 18 2 18
     
     हार्ड कॉपी व समस्त जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराने की तिथि 11.03.2024 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक प्रतिदिन एवं अंतिम तिथि 28.03.2024 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। 
     
    Helpdesk:- समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक।
     
    आवेदन प्रारंभ तिथि:- 01/03/2024 आवेदन अंतिम तिथि:-11/03/2024
     
    आज्ञा से
    प्रधानाचार्य 
    SVGMS, Deogarh


  • Annual Exam 2023-2024


  • Admission For Class 11 2023-24

    राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में कक्षा 11वीं  में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु कार्यक्रम जारी किया है जिसके तहत स्थानीय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय, ब्लाक देवगढ़ में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम हेतु सत्र 2023–24 में कक्षा 11 के लिए नवीन प्रवेश एवं रिक्त सीटों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रधानाचार्य कैलाश सिंह चौहान ने बताया की   रिक्त सीटों पर पात्र आवेदकों से प्रवेश हेतु 22 जून तक आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। प्रथम सूची का प्रकाशन 26 जून को किया जाएगा। 
    विद्यालय के विज्ञान संकाय में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व अंग्रेजी विषय अनिवार्य तथा जीव विज्ञान या गणित में  से एक ऐच्छिक विषय के रूप में चयन करना होगा। इसके अलावा फिजिकल एजुकेशन  व आईपी विषय में से एक विषय का  चयन करना होगा। इसके लिए विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल से दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। 

    दिनांक 26 जून को चयनित आवेदकों की सूची जारी की जाएगी तथा 30 जून को चयनित आवेदकों से समस्त वांछित दस्तावेज प्राप्त कर प्रवेश दिया जाएगा। समय पर दस्तावेजों का सत्यापन नहीं करवाने पर उन सीटों के विरुद्ध आरक्षित सूची में से  नवीन सूची जारी की जाएगी। 
    कक्षा 11 में प्रवेश हेतु आवश्यक आवेदन विद्यालय में श्री खेताराम जी सालवी  MOBILE NUMBER 8764895852 से प्राप्त कर विस्तृत दिशानिर्देश देख सकते हैं। 
    आवेदन पत्र 22 जून 2023 तक अंक तालिका की छाया प्रति के साथ प्रातः 9 बजे से 11 दोपहर बजे तक जमा करावे। 
    26 जून 2023 को नियमानुसार योग्य चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की जाएगी।
    श्री मोहनलाल चावला उप प्रधानाचार्य व प्रभारी प्रवेश समिति (कक्षा 11), श्री शंकर लाल रेगर प्राध्यापक गणित सह  प्रभारी (कक्षा 11) होंगे। 
    मॉडल विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश नीति  के अनुसार सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्राथमिकता से प्रवेश देने एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश देने के बाद कक्षाओं में सीट रिक्त रहने पर ही शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।


  • राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद:मॉडल स्कूलों में प्रवेश की गाइडलाइन कक्षा 9 के लिए


  • ADMISSION 2023-2024

    अंग्रेजी माध्यम 
    स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, देवगढ  जिला- राजसमन्द
     
    कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पंजीयन
     
    कक्षा 6 से 8 तक के प्रवेश पंजीयन फॉर्म दिनांक 03.03.2023 प्रातः 10:00 बजे से 16.03.2023 रात्री 12:00 बजे तक स्कूल की वेबसाईट (www.svgmsdeogarh.com) से ऑनलाइन भरे जाएंगे।

    रिक्त सीटो का ब्यौरा
      Class 6th Class 7th Class 8th
    Vacant Sheets Boys Girls Boys Girls Boys Girls
    36 44 6 23 0 6
     
     
    ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन के बाद फार्म की हार्ड कॉपी स्कूल में जमा करानी अनिवार्य होगी अन्यथा प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नही किया जाएगा। 
    हार्ड कॉपी व समस्त जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराने की तिथि 08.03.2023 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक प्रतिदिन एवं अंतिम तिथि 16.03.2023 प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक। 
     
    Helpdesk:- समय प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक।
     
    आवेदन प्रारंभ तिथि:- 03/03/2023 आवेदन अंतिम तिथि:-16/03/2023
     
    आज्ञा से
    प्रधानाचार्य 
    SVGMS, Deogarh


Awards

  • खेल उपलब्धियाँ

    शारीरिक शिक्षक गौतम वैष्णव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल देवगढ़ के कक्षा 9 के विद्यार्थी गोविन्द माली ने  67 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद 14 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता,राजनंद गाँव छत्तीसगढ़ में भाग लिया  है। 


  • 2016 -17 में CBSE राजस्थान बोर्ड से मान्यता प्राप्त की l


  • स्थापना 2014-15 राजस्थान बोर्ड से मान्यता प्राप्त की l


  • परीक्षा परिणाम सत्र 2021-22

    परीक्षा परिणाम सत्र 2021-22 में कक्षा 10 व 12  में शतप्रतिशत परिणाम रहा एवं कक्षा 10  में  खुशवीर सिंह चुण्डावत ने 89 % बनाकर प्रथम स्थान अर्जित किया तथा  कक्षा 12 से ट्विंकल राठौड़ ने 90.6% गणित में 100/100 अंक प्राप्त किये l  


  • First Board Exam 2018-19

    प्रथम बोर्ड परीक्षा कक्षा-12 (2018-19) से 2021-22 शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा l 
    कक्षा 10 के - वैभव सिंह : 93.4 %(कोटा में अध्ययनरत)
    यश आच्छा : 93.2% (NDA परीक्षा उत्तीर्ण की)
    हर्ष बच्चानी : 90.8%
    तनिष्का पुरोहित: 89.20%
    कक्षा 12 यश आच्छा (2019-20) 95.40% से उत्तीर्ण की l 


  • First Board Exam 2016-17

    प्रथम बोर्ड परीक्षा कक्षा-10 दो छात्रों ने पूजा वैष्णव , प्रज्ञा जोशी ने 10 CGPA प्राप्त किए  


  • स्थापना

    स्थापना - अगस्त 2014 (कक्षा 6 to 8 प्रारम्भ)
     


  • खेल उपलब्धियाँ

    सत्र 2022 -23 में विद्यालय ने जिला स्तर पर प्रथम बार में ही नेटबॉल (17 वर्ष छात्र) टीम विजेता रही व बॉस्केट बॉल (14 वर्ष छात्र)  ने प्रथम स्थान और (14 वर्ष छात्रा) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l 


  • खेल उपलब्धियाँ

    सत्र 2018-19 में 19 वर्ष बास्केटबॉल छात्रा वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर सुश्री अनामिका धाभाई ने भाग लिया l  इस वर्ष 2022 में राजस्थान महिला क्रिकेट (रणजी) में राजसमंद (देवगढ़) का प्रतिनिधित्व किया l  


20

Teacher and Staff

There are 20 educated teachers available in our school.

370

Student

More then 370 students read in our school.

7

Classes

There are 6 to 12 class students read CBSE course.

6

Labs

There are Physics, Chemistry, Biology, Computer, Maths & Atal labs available.

  • “If a country is to be corruption free and become a nation of beautiful minds, I strongly feel there are three key societal members who can make a difference.
    They are the father, the mother and the teacher”

    A. P. J. Abdul Kalam
    Famous Scientist
  • "You have to grow from the inside out. None can teach you, none can make you spiritual. There is no other teacher but your own soul."

    Swami Vivekananda
  • "Education is the best friend. An educated person is respected everywhere. Education beats the beauty and the youth."

    Chanakya
  • "Reading, after a certain age, diverts the mind too much from its creative pursuits. Any man who reads too much and uses his own brain too little falls into lazy habits of thinking."

    Albert Einstein